Hyderabad Election Results : 132 सीटों पर नतीजे घोषित, TRS ने जीतीं 53 सीट

By Tatkaal Khabar / 04-12-2020 01:40:17 am | 16920 Views | 0 Comments
#

तेलगु देशम पार्टी (टीडीपी) और AIMIM के गढ़ में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का कमल खिलता दिख रहा है. हैदराबाद नगर निकाय चुनाव (Hyderabad Civic Polls) के लिए वोटों की गिनती चल रही है, जिसमें अब TRS आगे है. वहीं बीजेपी और AIMIM में कांटे की टक्कर है.

एक दिसंबर को हुए चुनाव में 74.67 लाख पंजीकृत मतदाताओं में से केवल 34.50 लाख (46.55 प्रतिशत) मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था. चुनाव में मतपत्रों (बैलेट पेपर्स) का इस्तेमाल किया गया था, लिहाजा नतीजों के बारे में शाम या रात तक तस्वीर साफ हो पाएगी.