बंगाल में नड्डा के काफिले पर हमला घोर निंदनीय : तोमर

By Tatkaal Khabar / 10-12-2020 02:52:02 am | 10450 Views | 0 Comments
#

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीजेपी काफिले पर हुए हमले के बाद ममता सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा ममता दीदी ने बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा के कार पर हमला करवाया है। यह लोकतंत्र की हत्या का प्रयास है जिसे पश्चिम बंगाल की जनता सहन नहीं करेगी। ममता दीदी नड्डा जी की गाड़ी पर फेका गया पत्थर बंगाल में टीएमसी के कफन में अंतिम कील साबित होगा।


तोमर ने बोला ममता सरकार पर हमला, कहा- ये घटना निंदनीय है, सरकार 

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने ममता सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा, कल भी समाचार आया था कि जैसी सुरक्षा नड्डा जी को अपेक्षित थी वो उन्हें नहीं दी गई। सामान्यतः मतभिन्नता लोकतंत्र में स्वाभाविक है पर ऐसी घटनाएं देखने को नहीं मिलती थी। इस घटना पर सरकार की अनदेखी घोर निंदनीय है। मैं संबंधित लोगों पर कार्रवाई की मांग करता हूं।