राजपथ पर पड़ेंगे प्रभु श्रीराम के चरण, गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में भव्य राम मंदिर का मॉडल
गणतंत्र दिवस के मौके पर राजधानी दिल्ली के राजपथ पर होने वाली परेड मुख्य आकर्षण भारत की विविधता दिखाने वाली झंकियां होती है. पर इस बार उत्तर प्रदेश की झांकी काफी खास होने वाली है. गणतंत्र दिवस की परेड में इस बार अयोध्या में बन रहे राम मंदिर की झांकी भी दिखाई जाएगी. इसका प्रस्ताव यूपी की योगी सरकार ने भेजा था. केंद्र सरकार ने इसे मंज़ूर कर लिया है.
अयोध्या में बन रहे राम मंदिर की महिमा, भव्यता और भगवान राम से जुड़ी कई कथायें भी गणतंत्र दिवस परेड के दौरान प्रदर्शित की जाएगी. गणतंत्र दिवस परेड के लिए राज्य के सूचना विभाग द्वारा अयोध्या में राम मंदिर की झांकी विशेष रूप से तैयार की जा रही है. पहली बार यूपी से राम मंदिर से जुड़ी झांकी पेश की जाएगी. इस बार उत्तर प्रदेश की थीम होगी "अयोध्या: सांस्कृतिक विरासत उत्तर प्रदेश.
बता दें योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार भी पूरी दुनिया में अयोध्या को धार्मिक पर्यटन का मुख्य केंद्र बनाना चाहती है. पीएम नरेन्द्र मोदी ने 5 अगस्त को राम मंदिर का भूमि पूजन किया था. मंदिर बनाने के लिए केंद्र सरकार ने एक ट्रस्ट बना दिया है.
गौरतलब है कि गणतंत्र दिवस की झांकी में अयोध्या में भव्य दीपोत्सव की झलक भी होगी.