Kisan Andolan, Farmers Protest :किसान आंदोलन को लेकर अमित शाह की बैठक
कृषि कानूनों (Farm Laws 2020) के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन (Farmers Protest 2020) जोर पकड़ता जा रहा है। सरकार से हो रही बातचीत में इस मसले पर कोई सहमति नहीं बनती दिखाई दे रही है।हालांकि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह,(Rajnath Singh) कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narender Singh Tomar) और किसानों के बीच हुई बैठक के बाद चिल्ला बॉर्ड़र (Chilla Border) को ट्रैफिक के लिए खोल दिया गया है।वहीं किसान नेताओं ने मांगे नहीं पूरी होने पर 14 दिसंबर से भूख हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है। किसान आज फिर जोरदार प्रदर्शन करने वाले है।राजस्थान बॉर्डर से हजारों किसान आज ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे और दिल्ली जयपुर हाईवे को जाम करेंगे।
कृषि कानून के विरोध में आंदोलन कर रहे किसान नेताओं के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की चल रही बैठक रात 11 बजे समाप्त हुई। मीटिंग से बाहर आकर अखिल भारतीय किसान सभा के महासचिव हनन मुला ने कहा कि कल (बुधवार) विज्ञान भवन में सरकार और किसानों के बीच अब कोई बैठक नहीं होगी। मंत्री ने कहा है कि कल किसान नेताओं को एक प्रस्ताव दिया जाएगा। सरकार के प्रस्ताव पर किसान नेता बैठक करेंगे।
हनन मुला ने यह भी कहा कि सरकार कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए तैयार नहीं है। उन्होंने बताया कि कल (बुधवार) सिंघु बॉर्डर (दिल्ली-हरियाणा सीमा) पर दोपहर 12 बजे बैठक होगी। मंगलवार की बैठक के नतीजों से साफ है कि किसानों का आंदोलन अभी जारी रहेगा। किसान नेता हसन मुला ने बताया कि 11 बजे सरकार उनके पास प्रस्ताव भेजेगी और दोपहर 12 बजे किसान मिलकर मंत्रणा करेंगे।
इससे पहले गृह मंत्री के साथ बैठक के लिए किसान नेताओं को इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चरल रिसर्च (Indian Council of Agricultural Research) के इंटरनेशनल गेस्ट हाउस (International Guest House) ले जाया गया था। पहले किसानों को जब वर्चुअल मीटिंग की जानकारी हुई थी तो उन्होंने विरोध किया। एक किसान इस बात से नाराज होकर सिंघु बॉर्डर के लिए भी निकल गए। इसके बाद अफसरों ने शाह को पूरी जानकारी दी। बाद में किसानों के साथ गृह मंत्री की बैठक शुरू हुई।
@11 बजे अपडेट
गृह मंत्री अमित शाह और किसान नेताओं के बीच बैठक अब भी जारी है। खबर है कि सिंघु बॉर्डर पर भी एक मीटिंग शुरू हुई है जिसमें आगे की रणनीति पर मंथन हो रहा है। कल सरकार और किसान नेताओं के बीच महत्वपूर्ण बैठक प्रस्तावित है। आज की बैठक के बारे में कहा जा रहा है कि शाह किसान नेताओं के समक्ष एक प्रस्ताव रखेंगे, जिस पर उन्हें फैसला लेना होगा।
@10.15 अपडेट
दिल्ली स्थित ICAR के गेस्ट हाउस में गृह मंत्री अमित शाह और 13 किसान नेताओं की बातचीत जारी है। ये मुलाकात कृषि कानूनों को लेकर हो रही है। किसान सिंघु बॉर्डर पर जाकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं। लेकिन अभी मीटिंग जारी है। माना जा रहा है कि सभी का एक साथ डिनर भी हो सकता है। उधर, सिंघु बॉर्डर पर हवन किया गया है।