BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हुए कोरोना पॉजिटिव, शुरुआती लक्षण दिखे
BJP president JP Nadda: भारतीय जनता पार्टी (BJP)के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) भी कोरोना वायरस (Coronavirus) की चपेट में आ गए हैं. शुरुआती लक्षण दिखने के बाद हुए टेस्ट में ऩड्डा कोरोना पॉजिटिव (JP Nadda Corona Positive) पाए गए हैं. इस बात की जानकारी खुद उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर दी है. हालांकि उनकी तबियत ठीक है. इनसे पहले भी भाजपा के कई सीनियर लीडर कोरोना की चपेट में आए हैं.
अपने ट्वीट में भाजपा अध्यक्ष ने लिखा - कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मेरी तबीयत ठीक है, डॉक्टर्स की सलाह पर होम आइसोलेशन में सभी दिशा- निर्देशो का पालन कर रहा हूं. मेरा अनुरोध है, जो भी लोग गत कुछ दिनों में संपर्क में आए हैं, कृपया खुद को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं.
जेपी नड्डा के कोरोना पॉजिटिव आने पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अच्छे स्वास्थ्य की कामना की है और जल्द स्वस्थ होने की बात कही है. उन्होंने लिखा है कि ऐसे समय में मेरी दुआएं उनके और उनकी फैमिली के साथ है.