अमित शाह का बड़ा हमला, कहा- ममता ने मां, माटी, मानुष को बदला
गृह मंत्री अमित शाह आज से बंगाल के दो दिनों के दौरे पर हैं। इस दौरान वह अपने दौरे के पहले दिन मेदिनीपुर पहुंचे हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पश्चिमी मेदिनीपुर में कॉलेज ग्राउंड में एक रैली को संबोधित कर रहे हैं। सुवेंदु अधिकारी, जिन्होंने हाल ही में टीएमसी से इस्तीफा दे दिया था वह भी मंच पर मौजूद हैं। सुवेंदु अधिकारी केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा नेता अमित शाह की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुए। हाल ही में, सुवेंदु अधिकारी ने तृणमूल कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। अमित शाह और सुवेन्दु अधिकारी ने पासीम मेदिनीपुर के कॉलेज ग्राउंड में आयोजित रैली में लोगों का अभिवादन किया।इससे पहले अमित शाह महामाया मंदिर और सिद्धेश्वरी काली मंदिर पहुंचे और यहां पूजा-अर्चना की। इसके बाद अमित शाह, भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और राज्य भाजपा प्रमुख दिलीप घोष के साथ बेलीजुरी गांव में एक किसान के घर पहुंचे। वहां उन्होंने दोपहर का भोजन किया। भोजन से पहले उन्होंने महान क्रांतिकारी खुदीराम बोस के घर जाकर श्रद्धांजलि भी अर्पित की। वह थोड़ी देर में मेदिनीपुर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।