Bank Holiday This Week: तीन दिन बैंक रहेंगे बंद, निपटा लें अपना जरूरी काम...

By Tatkaal Khabar / 20-12-2020 03:22:04 am | 12936 Views | 0 Comments
#

अगर आपको बैंक का कोई जरूरी काम है तो जल्द ही निपटा लें. इस हफ्ते तीन दिन तक बैंक बंद (Bank Holiday December List) रहेंगे. बता दें कि हर रविवार को तो देशभर के सभी बैंक पहले से ही बंद रहते हैं. इसके अलावा महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को भी बैंकों में छुट्टी रहती है. ये रूटीन की छुट्टियां हैं. इसके अलावा राष्ट्रीय अवकाश के दिन और अन्य क्षेत्रीय अवकाश के दिन भी बैंक बंद रहते हैं. 

साल में कुछ राष्ट्रीय अवकाश जैसे न्यू ईयर (New Yeat),गणतंत्र दिवस (Republic Day) स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस, गांधी जयंती, दिवाली, होली, क्रिसमस, ईद पर तो देशभर में बैंक बंद रहते हैं. दिसंबर महीने में एक ही राष्ट्रीय अवकाश पड़ रहा है. वो है क्रिसमस. बता दें कि इस साल शुक्रवार को क्रिसमस है. इस लिहाज से 25 को बैंक बंद रहेंगे. इसके अलावा 26 दिसंबर को चौथा शनिवार है इस वजह से बैंकों में छुट्टी रहेगी और संडे को तो बैंक बंद रहता ही है.