Coronavirus: भारत ने लिया बड़ा फैसला, नए स्ट्रेन की वजह से ब्रिटेन से आने वाली सभी फ्लाइट्स पर रोक

By Tatkaal Khabar / 21-12-2020 02:15:40 am | 13950 Views | 0 Comments
#

दुनिया में कोरोना वायरस के एक नए स्ट्रेन ने आतंक मचा दिया है. इसके चलते ब्रिटेन समेत दुनिया के कई देशों में स्थिति भयावह होती जा रही है. इसे देखते हुए भारत ने एक बड़ा फैसला किया है. भारत सरकार ने ब्रिटेन से आने वाली सभी फ्लाइट्स को रोक लगा दी है.

भारत ने 31 दिसंबर तक ब्रिटेन से आने वाली फ्लाइट्स पर रोक लगाई है. ब्रिटेन में कोरोना का नया स्ट्रेन आने के बाद भारत सरकार की तरफ से यह कदम उठाया गया है. नागरिक उड्डयन मंत्रालय की तरफ से इस बाबत जानकारी दी गई कि ब्रिटेन में मौजूदा हालात को देखते हुए भारत ने सभी फ्लाइट्स को 31 दिसंबर 2020 की रात 11 बजकर 59 मिनट तक रोक लगा दी है.

बता दें कि ब्रिटेन में कोरोना का नया रूप आने के बाद फ्रांस, नीदरलैंड, जर्मनी, बेल्जियम, ऑस्ट्रिया, तुर्की, रोमानिया और इटली ने भी ब्रिटेन की यात्रा पर रोक लगाई है. वहीं कोलंबिया, कनाडा, चिली, कुवैत, सउदी अरब तथा कई अन्य देशों ने अपने फ्लाइट्स पर रोक लगाई है.

ब्रिटेन ने कोरोना के नए स्ट्रेन को खतरे को ध्यान में रखते हुए अपनी रेल सेवाओं की आवाजाही रोक दी है. ऑस्ट्रिया और इटली ने भी यह कहा है कि वह ब्रिटेन से आने वाली सभी उड़ानों पर जल्द रोक लगाएंगे. इटली के विदेश मंत्री ने कहा कि सरकार कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से इटली के निवासियों को बचाने के लिए जरूरी कदम उठा रही है.