कोरोना वायरस पर नियंत्रण मिलते ही CAA की ओर बढ़ाएंगे कदम:अमित शाह

By Tatkaal Khabar / 21-12-2020 02:23:12 am | 19462 Views | 0 Comments
#

देश में कोरोना वायरस की वैक्सीन को लेकर काम जोर-शोर से चल रहा है. इस बीच देश के गृहमंत्री अमित शाह ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि जैसे ही कोरोना वायरस से नियंत्रण पाया जा सकेगा, नागरिकता कानून की तरफ कदम बढ़ाए जाएंगे. अमित शाह ने कहा है कि कोरोना टीका अभियान शुरू होने के तुरंत बाद संशोधित नागरिकता कानून यानि CAA पर विचार किया जाएगा. 

गृहमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी की वजह से देश के कई जरूरी काम रूके हुए हैं. उन्होंने बताया कि सीएए के नियम बनने अभी बाकी हैं. जैसे ही कोरोना वैक्सीन देने का काम शुरू हो जाएगा और कोरोना वायरस की चेन टूटनी शुरू होगी, वैसे ही सीएए पर विचार किया जाएगा. अमित शाह ने अपने बंगाल दौर के दूसरे दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह बातें कहीं.


उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस शुरू होने के बाद संशोधित नागरिकता कानून के नियम की तैयारी पर रोक लग गई थी. कोरोना वायरस के कारण सीएए को लेकर काफी बड़ी प्रक्रिया अभी पूरी नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि जितनी जल्दी टीकाकरण अभियान शुरू हो पाएगा तथा कोरोना वायरस की चेन टूटेगी, उतनी जल्दी हम इस पर विचार करेंगे.

अमित शाह ने कुछ दिनों पहले बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के बंगाल दौरे पर उनके काफिले पर हुए हमले को लेकर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी जमकर निशाना साधा.