Mann Ki Baat' में बोले PM मोदी, हमें Vocal4Local की भावना को बनाये रखना है

By Tatkaal Khabar / 27-12-2020 09:35:17 am | 16375 Views | 0 Comments
#

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने रविवार (27 दिसंबर) को मन की बात (Mann Ki Baat) कार्यक्रम के जरिए देशवासियों को संबोधित किया और लोगों से स्वदेशी प्रोडक्ट इस्तेमाल करने की अपील की. मन की बात कार्यक्रम के 72वें संस्करण को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने एक बार फिर लोकल प्रोडक्ट को बढ़ावा देने की बात की और कहा कि आज 'वॉकल फॉर लोकल' घर-घर में गूंज रहा है. ऐसे में अब यह सुनिश्चित करने का समय है कि हमारे प्रोडक्ट्स विश्वस्तरीय हों.

लोकल प्रोडक्ट अपनाने की अपील
पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने मन की बात (Mann ki Baat) कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, 'साथियो, हमें Vocal4Local की भावना को बनाए रखना है, बचाए रखना है और बढ़ाते ही रहना है. आप हर साल नये साल का संकल्प का संकल्प लेते हैं और इस बाद एक संकल्प अपने देश के लिए भी जरुर लेना है. हमारा देश 2021 में सफलताओं के नए शिखर छुएं, दुनिया में भारत की पहचान और सशक्त हो, इसकी कामना से बड़ा और क्या हो सकता है.'

 Mann Ki Baat Of 2020 नये कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली बॉर्डर पर करीब एक महीने से किसानों के जारी प्रदर्शन के बीच रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आकाशवाणी पर प्रसारित किये जाने वाले कार्यक्रम मन की बात के जरिए देशवासियों को संबोधित किया. पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में गीता का जिक्र करते हुए कहा कि गीता भगवान श्रीकृष्‍ण की वाणी है. गीता जीवन के हर संदर्भ में प्रेरणा देती है. पीएम मोदी ने गुरु तेग बहादुर जी और गुरु गोविंद सिंह जी को भी नमन किया.