देश में जल्द आएगी कोरोना वैक्सीन, पूरी हो गई हैं तैयारियां
कोरोना महामारी से पूरा विश्व जूझ रहा है। भारत में भी कोरोना महामारी का फ्रकोप अभी भी जारी है। देश में इस महामारी के तोड़ यानि की कोरोना वैक्सीन को बनाने का काम जोरों शोरों से जारी है। ऐसी उम्मीद है कि इस हफ्ते भारत सरकार भी ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन को मंजूरी दे सकती है। सरकार की मंजूरी से पहले ही देश में सारी तैयारियां पूरी की जा चुकी है।
जी हां कोरोना वैक्सीन मिलने की संभावना को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग मुख्यालय से लेकर जिला तक टास्क फोर्स गठन को लेकर सक्रिय हो गया है। सभी टास्क फोर्स हर राज्यो में वैक्सीन को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर चुके हैं और सरकार की मंजूरी के बाद जल्द से जल्द देश में टीकाकरण का काम शुरु हो जाएगा। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिलों से हर हाल में पांच जनवरी तक जिला और प्रखंडवार टास्क फोर्स गठित करते हुए इसकी रिपोर्ट तलब की है।
बता दें कि केंद्र सरकार आज से पंजाब समेत 4 राज्यों असम, आंध्र प्रदेश और गुजरात में कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन की शुरुआत करने जा रही है। इन चारों राज्यों के दो जिलों में पांच जगहों पर यह ड्राई रन किया जाएगा। अब सरकार के इश पहल को देखकर साफ है कि देश में जल्द ही वैक्सीन के टीकाकरण का काम शुरु हो जाएगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत में जिन कंपनियों की वैक्सीन को लगाने की मंजूरी दी जा सकती है वो है ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की कोविड वैक्सीन, भारत बायोटेक, फाइजर, रुस की स्पूतनिक वी और मॉडर्ना है। अब देखना है कि किस वैक्सीन को भारत सरकार मंजूरी देती है और देशवासियों को इस महामारी से निजात मिलती है