केरल, असम, कर्नाटक में आज से खुले स्कूल, बिहार समेत इन राज्यों में अगले सप्ताह से खोलने की तैयारी
केरल, असम, कर्नाटक में आज से खुले स्कूल, बिहार समेत इन राज्यों में अगले सप्ताह से खोलने की तैयारी
Schools Reopen : नए साल के पहले दिन देश के कई राज्यों में महीनों से बंद पड़े स्कूलों को खोल दिया गया। केरल, कर्नाटक और असम में स्कूल खुल गए। स्कूल में कोविड-19 बचाव संबंधी गाइडलाइन का सख्ती के साथ पालन किया जा रहा है। स्कूलों में ज्यादातर 9वीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राएं आ रहे हैं। गौरतलब है कि कोरोना महामारी की वजह से मार्च से ही स्कूल बंद थे। बच्चों को ऑनलाइन कक्षाओं से पढ़ाया जा रहा है। इससे पहले उत्तर प्रदेश, पंजाब, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, सिक्किम में स्कूलों को आंशिक रूप से खोला जा चुका है।
यहां जानें किस राज्य में स्कूल खुलने की क्या है स्थिति
केरल में आज से खुले स्कूल
केरल में 9 महीने बाद 1 जनवरी से स्कूल खुल गए। तिरुवनंतपुरम की एक टीचर ने कहा, 'इतने लंबे समय बाद छात्रों को देखकर खुशी हो रही है। क्लास में 10 छात्रों को ही अनुमति है। कोरोना से बचाव संबंधी गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है।'
कोच्चि के एक स्कूल में मेयर एम अनिल कुमार निरीक्षण के लिए पहुंचे।
कर्नाटक
कर्नाटक में भी 1 जनवरी से स्कूलों को खोल दिया गया है। बेंगलुरु में 10वीं और 12वीं की कक्षाओं के लिए स्कूल खोले गए। एक छात्र ने कहा, 'ऑनलाइन क्लास से ज्यादा ऑफलाइन क्लास अच्छी है। मुझे स्कूल आकर बहुत खुशी हो रही है। हम कोविड-19 गाइडलाइंस का पालन कर रहे हैं।' छात्रों को अपने अभिभावकों द्वारा साइन किया हुआ सहमति पत्र भी दिखाना होगा, जिससे वह क्लासेज का हिस्सा बन सकेंगे।
असम
असम में सभी स्कूल और दूसरे शैक्षणिक संस्थान 1 जनवरी से दोबारा खुल गए हैं। हालांकि स्कूल में बहुत कम बच्चे आए। गुवाहाटी के एक स्कूल में तो कोई बच्चा नहीं आया। असम में प्राथमिक स्कूलों से लेकर यूनिवर्सिटी स्तर के संस्थान खोल दिए गए हैं। असम में सितंबर महीने से चरणबद्ध तरीके से स्कूल खोले जा रहे हैं।