अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड
![#](/uploads/1c970e5ef159a01f17a4a024542a7a9e21de01b1.jpg)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड होने के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्विटर पर फॉलो किए जाने वाले राष्ट्राध्यक्षों की सूची में शीर्ष पर पहुंच गए हैं। राष्ट्रपति ट्रंप की ओर से ट्वीट्स के जरिए अपने समर्थकों को उकसाने और अमेरिकी संसद कैपिटॉल पर उनके समर्थकों के हमले के कारण ट्विटर ने ट्रंप के खिलाफ यह कार्रवाई की है।
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अभी ट्विटर पर 64.7 मिलियन यानी 6 करोड़ 47 लाख फॉलोअर हैं जबकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का अकाउंट सस्पेंड होने से पहले तक उनके 88.7 मिलियन यानी 8 करोड़ 87 लाख ट्विटर फॉलोअर थे। हालांकि, ट्विटर ने उन पर हिंसा भड़काने का आरोप लगाकर उनके निजी अकाउंट को निलंबित कर दिया।
ट्रंप पर इस कार्रवाई के पीछे एक भारतवंशी का ही हाथ है। विजया गड्डे (Vijaya Gadde) ट्विटर में लीगल और पॉलिसी मेकिंग टीम की प्रमुख हैं। कहा जा रहा है कि ट्रंप के पर्सनल ट्विटर अकाउंट सस्पेंड करने का फैसला उनका ही था। उधर, ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी ने ट्विटर की इस कार्रवाई के खिलाफ कड़ी प्रतिक्रिया दी है। भारतीय मूल की लोकप्रिय अमेरिकी नेता निक्की हेली समेत कई रिपब्लिकन नेताओं ने इस कदम को लेकर ट्विटर की आलोचना की है। नेताओं ने कहा कि अमेरिका चीन नहीं है, इससे माओत्से तुंग को गर्व होगा।
भारतीय अमेरिकी विजया गड्डे ने सस्पेंड किया डोनाल्ड ट्रंप का ट्विटर अकाउंट!
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ट्विटर अकाउंट ब्लॉक कर दिया गया है। यह फैसला लेने के पीछे एक भारतीय अमेरीकी का बड़ा हाथ है। अब ट्रंप और उनके समर्थक कह रहे हैं कि ट्विटर ने दक्षिण पंथ की आवाज दबाने के लिए सेंसरशिप लगाई। ट्विटर की पॉलिसी विजया गड्डे (Vijaya Gadde) तय करती हैं जो कंपनी की लीगल, पॉलिसी, ट्रस्ट ऐंड सेफ्टी मामलों की प्रमुख हैं। उन्हें सबसे ताकतवर सोशल मीडिया एग्जिक्युटिव माना जाता है जिनके बारे में नेता बहुत बातें नहीं करते।
ट्रंप के एक समर्थक ने कहा, “आप उनका चेहरे और नाम से परिचित नहीं हैं क्योंकि वो नेपथ्य में रहकर नीतियां बनाती हैं।” दूसरे ने विजया की तुलना जोसेफ गोएबल्स (Joseph Goebbels) से की। बहरहाल, ट्विटर के दूसरे भारतीय नीति नियंता है कंपनी के चीफ टेक्नॉलजी ऑफिसर (CTO) पराग अग्रवाल। भारत में जन्मीं विजया गड्डे ट्विटर की एक प्रमुख चेहरा रही हैं। कंपनी के सीईओ जैक डॉर्सी (Twitter CEO Jack Dorsey) ने उन पर एग्जिक्युटिव पॉलिसी तय करने की जिम्मेदारी दे रखी है।
फॉर्च्युन ने गड्डे के बारे में बताया कि ट्विटर के कर्मचारी समस्याओं के निपटान के लिए भले ही डॉर्सी से संपर्क करते हैं, लेकिन हकीकत यह है सारा निपटारा विजया गड्डे करती हैं। डॉर्सी ने वाइट हाउस के ओवल ऑफिस में ट्रंप से मिलने गए तो गड्डे भी उनके साथ थीं। उन्होंने ही फैसला किया कि 2020 के राष्ट्रपति चुनाव के दौरान पैसे लेकर ट्विटर पर राजनीतिक प्रचार नहीं किया जाएगा।
गड्डे का लालन-पालन टेक्सस राज्य के ब्यूमॉंट (Beaumont) में हुआ। इसके बगल का इलाका काले लोगों के प्रति नफरत के लिए कुख्यात रहा है। इस कारण उन्हें नस्लभेदी व्यवहार की पीड़ा का आभास है। अब उन्हें ट्रंप समर्थक यह कहकर निशाना बना रहे हैं कि गड्डे ने अमेरिका के प्रति खुन्नस पाल रखा है और वो अपनी ताकत का इस्तेमाल दक्षिणपंथी आवाज को कुचलने के लिए कर रही हैं।