CM ममता बनर्जी को काँग्रेस ने दिया साथ चुनाव लड़ने का ऑफर

By Tatkaal Khabar / 15-01-2021 11:46:52 am | 14624 Views | 0 Comments
#

West Bengal Assembly Election 2021: कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल (West Bengal) की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को बड़ा ऑफर दिया है. कांग्रेस ने ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की पार्टी टीएमसी (TMC) को साथ में चुनाव लड़ने के लिए ऑफर दिया है. कांग्रेस ने कहा कि अगर बीजेपी से लड़ना है तो मिलकर साथ आना होगा. बता दें कि पश्चिम बंगाल में कुछ माह में ही विधानसभा चुनाव हैं. 

कांग्रेस के अहम नेताओं में से एक अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) ने कहा कि ममता बनर्जी को कांग्रेस (Congress) के साथ आना चाहिए. अगर उन्हें लगता है कि ये ठीक रहेगा तो उन्हें कांग्रेस के नेतृत्व के साथ जुड़ जाना चाहिए. कांग्रेस ने इस देश में पिछले 100 सालों से धर्मनिरपेक्षता (Secularism) को बचाए और बनाए रखा है.