Shatabdi Roy भी छोड़ेंगी Mamta Banerjee का साथ?

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का साथ उनके सहयोगी लगातार छोड़ते जा रहे हैं। ऐसे समीकरण के बीच लग रहा है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को विधानसभा चुनाव में भाजपा से अकेले लोहा लेना पड़ेगा। चुनाव से पहले राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पार्टी में उठापटक लगातार जारी है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के करीबी सहयोगी एक-एक कर उनसे अलग होते जा रहे हैं। शुभेंदु अधिकारी सहित पार्टी के कई अलमदार नेता पहले ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का दामन छोड़ चुके हैं और अब बीरभूम से टीएमसी सांसद अभिनेत्री शताब्दी रॉय ने भी पार्टी से नाराजगी जाहिर की है जिसके बाद उनके भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का साथ छोड़ने के कयास लगाए जा रहे हैं।
सांसद शताब्दी रॉय ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए पार्टी में खुद को नीचा दिखाए जाने को लेकर नाराज़गी जाहिर की है। शताब्दी रॉय फैन क्लब नाम के फेसबुक अकाउंट से शेयर किए इस पोस्ट में अभिनेत्री ने यह भी घोषणा की है कि वह 16 जनवरी दोपहर 2 बजे अपने राजनीतिक करियर पर किया गया फैसला सभी को बताएंगी।
पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि बहुत से लोग मुझसे पूछते हैं कि मैं बीरभूम में पार्टी के कार्यक्रमों से गायब क्यों रहती हूं। मैं इन कार्यक्रमों का हिस्सा कैसे बनूं जब मुझे इनके शेड्यूल को लेकर कोई जानकारी ही नहीं दी जाती है। ऐसे में मुझे लगता है कि कुछ लोग नहीं चाहते कि मैं इन कार्यक्रमों में शामिल रहूं। मैं इससे काफी दुखी हूं। इसलिए मैं इस नए साल में एक ऐसा फैसला लेना चाहती हूं जो मुझे लोगों के साथ पूरी तरह जुड़ने में मदद करेगा। अगर मैं कोई फैसला लूंगी…तो शनिवार दोपहर 2 बजे इस बारे में बताऊंगी।’
पश्चिम बंगाल के बीरभूम से सांसद शताब्दी रॉय को साल 2019 में हुए लोकसभा चुनावों के बाद इस चुनावी क्षेत्र में आयोजित किए कार्यक्रमों में बहुत कम ही देखा गया है। आखिरी बार वह बीते साल 28 दिसंबर को राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीरभूम दौरे के वक्त यहां दिखी थीं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शताब्दी रॉय ने सांसद निधि का पैसा अपने किसी से राय-विचार के बिना हिसाब से बांटा, जिसकी वजह से स्थानीय नेता उनसे नाराज भी हैं।