बाइडेन-हैरिस के शपथ ग्रहण में दिखेगी भारतीय परंपरा, पवित्र कोलम से होगी समारोह की शुरुआत

By Tatkaal Khabar / 18-01-2021 08:35:48 am | 17721 Views | 0 Comments
#

अमेरिका (America) के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) और नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति कमला हैरिस (Kamala Harris) 20 जनवरी को शपथ लेने वाले हैं. इसे लेकर तैयारियां पूरे जोरो-शोरो से चल रही हैं. शपथ ग्रहण से जुड़े ऑनलाइन समारोह की शुरुआत में परंपरागत भारतीय रंगोली भी उकेरी जाएगी. रंगोली को तमिलनाडु में कोलम (Kolam) के नाम से जाना जाता है. घर के दरवाजे पर इसे बनाना शुभ माना जाता है. बता दें कि कमला हैरिस मूल रूप से तमिलनाडु की रहने वाली हैं.बाइडेन और हैरिस के स्वागत के लिए और अमेरिका की बहुसांस्कृतिक विरासत को दर्शाने के लिए एक वीडियो में शनिवार को कोलम की हजारों तस्वीरों को गूंथा गया. रंगोली के हजारों डिजाइन बनाने के लिए अमेरिका और भारत के 1,800 से अधिक लोगों ने इस ऑनलाइन पहल में हिस्सा लिया. इस पहल में भाग लेने वाली मल्टीमीडिया कलाकार शांति चंद्रशेखर ने कहा, कई लोगों का मानना है कि कोलम सकारात्मक ऊर्जा और नई शुरुआत का प्रतीक है.

लोगों ने घरों से लिया रंगोली बनाने के ऑनलाइन कार्यक्रम में भाग

चंद्रशेखर ने कहा, विभिन्न समुदायों के सभी आयुवर्ग के लोगों ने पर्यावरण के अनुकूल सामग्री से बनी रंगोलियां बनाने की इस पहल में अपने-अपने घर से भाग लिया. स्थानीय स्तर पर शुरू की गई यह पहल हमारी उम्मीदों से अधिक बड़ी बन गई. शुरुआत में इसे व्हाइट हाउस के बाहर बनाया जाना था. बाद में इसे कैपिटल हिल के बाहर बनाने की अनुमति दे दी गई थी, लेकिन वाशिंगटन डीसी में सुरक्षा के अभूतपूर्व प्रबंधों के कारण यह अनुमति रद्द कर दी गई.