भारत को चेताया ईरान ने कहा:अमेरिका के साथ हुए तो नुकसान

By Tatkaal Khabar / 10-08-2018 03:20:44 am | 19593 Views | 0 Comments
#

भारत को ईरान ने चाबहार बंदरगाह में वादे के मुताबिक निवेश ना करने और तेल के आयात में कटौती को लेकर चेतावनी दी है. ईरान ने कहा है कि अगर भारत यूएस के दबाव में आकर तेल के आयात में कमी करता हो तो फिर वह भारत को दिए गए विशेषाधिकार छीन लेगा.ईरान के उप राजदूत मसूद रजवानियन रहागी ने कहा ने कहा कि अगर भारत ईरान से आयात किए जाने वाले तेल में कटौती करने के लिए सऊदी अरब, रूस, ईराक और यूएस व अन्य देशों का रुख करता है तो ईरान भारत को दिए विशेषाधिकार खत्म कर देगा.