हरिद्वार में प्रकाश टेंट गोदाम में भीषण आग, ढाई घंटे बाद भी काबू नहीं

By Tatkaal Khabar / 28-01-2026 05:06:44 am | 9 Views | 0 Comments
#

हरिद्वार | 28 जनवरी 2026 धर्मनगरी हरिद्वार के बैरागी कैंप में बुधवार दोपहर अचानक प्रकाश टेंट के गोदाम में आग लग गई। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया और आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल पैदा कर दिया। ज्वलनशील सामग्री के कारण आग बेहद तेजी से फैल गई और घना काला धुआं तीन से चार किलोमीटर दूर तक दिखाई दिया, जिससे आसपास के लोग डर के मारे इधर-उधर भागने लगे। घटना के समय गोदाम में भारी मात्रा में कपड़े, गद्दे, बांस, प्लास्टिक और टेंट निर्माण से संबंधित अन्य सामग्री रखी हुई थी। स्थानीय लोगों ने आग की लपटें उठते देख तुरंत शोर मचाया और आसपास के लोगों को चेतावनी दी। आग इतनी तेज थी कि प्रारंभिक प्रयासों में बाल्टियों और पाइप का पानी डालने से भी आग को कम नहीं किया जा सका। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां और कनखल थाना पुलिस मौके पर पहुंचीं। दमकलकर्मियों ने गोदाम के चारों ओर सुरक्षा घेरे बनाकर आग को फैलने से रोकने का प्रयास किया और पास की झुग्गियों और मकानों को सुरक्षित करने में जुट गए। आग की तीव्रता और गोदाम में रखी ज्वलनशील सामग्री के कारण ढाई घंटे बाद भी आग पूरी तरह काबू में नहीं आ सकी। स्थानीय प्रशासन और फायर ब्रिगेड कर्मियों ने कहा कि बचाव कार्य जारी है और वे हर संभव प्रयास कर रहे हैं कि किसी प्रकार का बड़ा नुकसान या चोट न हो। अधिकारियों ने आसपास के लोगों से भी अपील की है कि वे सुरक्षित स्थानों पर रहें और बचाव कार्य में बाधा न डालें। घटना के कारण गोदाम में रखी सामग्री पूरी तरह जलकर खाक हो गई | हरिद्वार: बैरागी कैंप में प्रकाश टेंट गोदाम में भीषण आग, ढाई घंटे बाद भी काबू नहीं हरिद्वार के बैरागी कैंप में बुधवार दोपहर अचानक प्रकाश टेंट के गोदाम में आग लग गई, जिसने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। आग की लपटें और घना काला धुआं तीन से चार किलोमीटर दूर तक दिखाई दिया, जिससे आसपास अफरा-तफरी का माहौल बन गया। ज्वलनशील सामग्री के कारण आग तेजी से फैल गई और स्थानीय लोगों में भय व्याप्त हो गया। गोदाम में भारी मात्रा में कपड़े, गद्दे, बांस, प्लास्टिक और टेंट बनाने की सामग्री रखी हुई थी। स्थानीय लोगों ने आग की लपटें उठते देख तुरंत शोर मचाया और आसपास के लोगों को चेतावनी दी। प्रारंभिक प्रयासों में बाल्टियों और पाइप से पानी डालने की कोशिश की गई, लेकिन आग की तीव्रता के आगे यह प्रयास असफल साबित हुए। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां और कनखल थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। दमकलकर्मियों ने गोदाम के चारों ओर सुरक्षा घेरे बनाकर आग को फैलने से रोकने का प्रयास किया और पास की झुग्गियों और मकानों को सुरक्षित किया। अधिकारियों ने कहा कि ढाई घंटे बाद भी आग पूरी तरह काबू में नहीं आई है। प्रशासन ने स्थानीय लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने और बचाव कार्य में बाधा न डालने की अपील की है। फायर ब्रिगेड और पुलिस लगातार प्रयास कर रही है कि किसी तरह का बड़ा नुकसान या चोट न हो। इस भीषण आग में गोदाम की सारी सामग्री जलकर राख हो गई