दिल्ली में कोरोना की स्थिति में सुधार- 24 घंटे में 161 नए केस

By Tatkaal Khabar / 18-01-2021 02:28:11 am | 15937 Views | 0 Comments
#

देश की राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में महामारी कोरोना वायरस की रफ्तार धीमी हो गई है, क्‍योंकि आज की ताजा रिपोर्ट में दर्ज हुए नए मामले के बाद ऐसा कहा जा सकता है कि, दिल्‍ली में कोरोना का प्रकोप कम हुआ है।

पिछले 24 घंटे में के नए मामले :

राजधानी दिल्ली में आज सोमवार को पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 161 नए पॉजिटिव मामले सामने आये हैं। तो वहीं, इसी अवधि के दौरान इस घातक वायरस ने कोविड-19 से संक्रमित 8 नए मरीज़ों की जान निगल ली यानी मौत हो गई है। इसके अलावा अगर इस महामारी काे मात देकर ठीक होने वाले मरीजों की संख्‍या की बात करें तो, आज 362 लोग डिस्चार्ज हुए हैं।

दिल्ली में कुल मामलों की संख्या :

- दिल्ली में आज के नए मामलों के बाद अब संक्रमितों की कुल संख्या 6 लाख के आंकड़े को पार करते हुए 6 लाख 32 हजार 590 हो गई है।

- तो वहीं, अब तक दिल्ली में इस घातक वायरस कोरोना केे कारण मृतकों का आंकड़ा 10 हजार के पार होकर 10 हजार 754 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।

- इसके अलावा दिल्ली में अब तक इस वायरस से जंग जीतकर कुल 6 लाख 19 हजााा 501 मरीज ठीक (रिकवर) हो चुके हैं।

- दिल्ली में एक्टिव मामले भी कम होकर 2 हजार 3 सौ 35 हो गए है।अगर भारत में कोरोना के केस की बात करें, तो पिछले 24 घंटों में कोरोना के 13 हजार 788 नए मामले और 145 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है एवं देश में कोरोना के नए मामलों के बाद अब भारत में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 1,05,71,773 व 1 लाख 52 हजार 419 लोगों की मौत हो गई है।