इस बार के गणतंत्र दिवस पर गरजेगा राफेल, राजपथ पर दिखेगी चिनूक और अपाचे
इस बार देश की राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस की परेड पर पहली बार वायुसेना के रफाल फाइटर राजपथ पर उडान भरेगा. इस बार इस बार भारतीय वायुसेना के शौर्य का जोर-शोर से प्रदर्शन किया जाएगा. वायुसेना की झांकी में राफेल लड़ाकू विमान से लेकर अमेरिकी एयरक्राफ्ट चिनूक भी शामिल होगा. इसके लिए वायुसेना ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है.
इस साल गणतंत्र दिवस के मौके पर रफाल करेगा वर्टिकल चार्ली ड्रिल. बता दें कि इससे पहले सुखोई विमान इस ड्रिल को करता था. गणतंत्र दिवस की परेड में वायुसेना की झांकी में राफेल लड़ाकू विमान से लेकर अमेरिकी एयरक्राफ्ट चिनूक भी शामिल होगा. इसके लिए वायुसेना ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है. परेड में स्वदेशी छोटे लड़ाकू एयरक्राफ्ट और हेलिकॉप्टर भी प्रदर्शित किए जाएंगे. कुल 42 विमान हिस्सा लेंगे जिसमें 15 फाइटर, 21 हैलिकॉप्टर , और 5 ट्रांसपोर्ट और एक AEW&C उडान भरेंगे.
राफेल के अलावा हल्के लड़ाकू हेलिकॉप्टर तेजस भी झांकी का हिस्सा होंगे जिनका निर्माणा HAL ने किया है. तेजस 21 हजार फुट तक की ऊंचाई पर उड़ान भरने में सक्षम है और हवा से मिसाइल छोड़ सकते हैं. साथ ही हेलिकॉप्टर 70 एमएम रॉकेट और 20 एमएम गन से लैस है जो दुश्मन पर अचूक निशाना साध सकती है. डीआरडीओ की ओर से निर्मित स्वदेशी मिसाइल अस्त्र को भी इस बार झांकी में शामिल किया जाएगा.