शुभेंदु अधिकारी की रैली पर कोलकाता में पथराव, भाजपा कार्यकर्ताओं ने की तोड़फोड़

By Tatkaal Khabar / 18-01-2021 12:40:42 pm | 14881 Views | 0 Comments
#

कोलकाता
पश्चिम बंगाल में जल्‍द होने जा रहे विधानसभा चुनावों से पहले हलचल तेज हो गई है। सोमवार को कोलकाता में रैली करने आए केंद्रीय मंत्री देबश्री चौधरी की रैली में बीजेपी कार्यकर्ताओं पर पत्‍थर फेंके गए। कार्यकर्ताओं के बीच भगदड़ मच गई। इस रैली में पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्‍यक्ष दिलीप घोष और हाल ही बीजेपी में शामिल होने वाले विधायक सुवेंदु अधिकारी भी शामिल थे। पत्‍थरबाजी की घटना के बाद कार्यकर्ताओं के बीच अफरा-तफरी फैल गयी .
पश्चिम बंगाल में हिंसा की राजनीति खत्म होने का नाम नहीं ले रही. तृणमूल सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जिस वक्त शुभेंदु अधिकारी के गढ़ नंदीग्राम में जनसभा को संबोधित कर रहीं थीं, उसी वक्त भाजपा के बड़े नेता कोलकाता में एक रैली निकाल रहे थे. इस रैली के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं पर पथराव किया गया. इससे गुस्साये भाजपा कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ की.


दरअसल, ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के गढ़ दक्षिण कोलकाता में केंद्रीय मंत्री देबश्री चौधरी, पश्चिम बंगाल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष और शुभेंदु अधिकारी के नेतृत्व में कोलकाता में एक पदयात्रा निकाली गयी थी. पदयात्रा में शामिल भाजपा कार्यकर्ताओं पर पथराव की शिकायत भाजपा ने की है.

टॉलीगंज मेट्रो स्टेशन से शुरू होकर इस रैली को रासबिहारी मोड़ तक जाना था. कोलकाता में भाजपा की रैली में पहली बार शुभेंदु अधिकारी शामिल हुए. रैली के बाद रास बिहारी मोड़ में एक जनसभा का आयोजन किया जाना था. इसी दौरान रास्ते में रैली निकाल रहे भाजपा कार्यकर्ताओं पर पथराव हो गया.
पथराव से भाजपा कार्यकर्ता उत्तेजित हो गये. उन्होंने सड़क पर खड़ी कई मोटरसाइकिल में तोड़फोड़ की. भाजपा ने कहा है कि शांतिपूर्ण रैली पर तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने ही ईंट-पत्थर फेंके हैं. पथराव के बाद से इलाके में तनाव है.