ममता बनर्जी की राजनैतिक जमीन खिसक गई:शुभेंदु अधिकारी

By Tatkaal Khabar / 18-01-2021 04:05:09 am | 28320 Views | 0 Comments
#

रासबिहारी एवेन्यू और चारू बाजार इलाके के पास सोमवार को रोडशो कर रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं पर तृणमूल कांग्रेस का झंडा लिए हुए कुछ बदमाशों द्वारा पथराव के बाद दक्षिण कोलकाता में तनाव व्याप्त हो गया। सूत्रों के मुताबिक प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष और पार्टी के वरिष्ठ नेता शुभेन्दु अधिकारी के नेतृत्व में रैली के चारू बाजार की तरफ बढ़ने के दौरान कुछ बदमाशों ने पथराव किया जिससे भगवा पार्टी के कुछ कार्यकर्ता घायल हो गए। इस हमले के बाद शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि पथराव करना बंगाल की संस्कृति नहीं है। 

शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि ममता बनर्जी की राजनैतिक जमीन खिसक गई है। जल्द ही पूर्व मुख्यमंत्री होने वाली हैं। ये पथराव उसी की बौखलाहट है। शुभेन्दु अधिकारी ने कहा, "बीजेपी के नेतृत्व में और मोदी जी के आशीर्वाद से असली परिवर्तन होगा। नन्दीग्राम में ममता की रैली हैदराबाद की पार्टी की रैली जैसी थी जिसमें सिर्फ 30 हजार लोग शामिल हुए।" इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि नंदीग्राम में ममता बनर्जी को हराऊंगा या राजनीति से संन्यास ले लूंगा।