आपके हर Outfit में Look को Perfect बनाएंगे ये 3 Hairstyle

By Tatkaal Khabar / 19-01-2021 10:32:49 am | 27814 Views | 0 Comments
#

परफेक्ट लुक पाने के लिए मेकअप और कपड़ों के साथ-साथ हेयर स्टाइल भी परफेक्ट होना बहुत जरुरी है। ऐसे में सबसे ज्यादा परेशानी बालों को बनाने में होती है क्यूंकि इसे में कई घंटे निकल जाते हैं। ऐसे में लड़कियां चाहती हैं के वो ऐसा हेयरस्टाइल हो जो उनके लुक को आकर्षक बनाने का काम करें। ऐसे कुछ 3 हेयरस्टाइल इन दिनों बहुत ट्रेंड कर रहे हैं। ये ऐसे हेयरस्टाइल हैं जो हर आउटफिट में आपको सुंदर और आकर्षक दिखाएंगे। तो चलिए जानते हैं कौन से हैं वो 3 हेयरस्टाइल -             Be  Beautiful India

फनी बन: बालों को परफेक्ट स्टाइलिश लुक देने का समय नही है तो परेशान ना हों। बस सारे बालों पर कंघी कर इन्हें अच्छे से सुलझा लें। फिर आगे की तरफ से बालों को उंगलियों की मदद से पीछे की ओर ले जाएं और आधे बालों का एक छोटा सा बन बनाकर तैयार करें। नीचे के बालों को वैसे ही खुला छोड़ दें। तैयार है आपका स्टाइलिश फनी बन। जो कि मिनटों में बनकर तैयार हो जाएगा।     12

टेक्स्चर्ड बन: अइस बन को बनाने के लिए बस कंघी के रूप में आपकी उंगलियों की जरूरत है। सारे बालों को उंगलियों की मदद से पीछे की ओर ले जाकर लो पोनीटेल बांध लें। फिर इस पोनी टेल को ट्विस्ट करें और चोटी के सारे बालों को उसके चारो ओर घुमाकर बन बना लें। मेसी से दिख रहे इस बन को ऐसे ही छोड़ दें। ये स्टाइलिश बन हर आउटफिट के साथ मैच करेगा। बस ध्यान रखे कि आपके बहुत छोटे बाल ना हो जो हवा की वजह से उड़ते हुए नजर आएं।Slide 3 -You Can Easily Style Your Hair Like Deepika Padukone

स्लीक पोनीटेल: बालों को परफेक्ट हेयरस्टाइल में बदलने में काफी वक्त लगता है। क्योंकि अगर आप खुले बाल भी रखने वाली हैं तो स्ट्रेटनर की मदद से इन्हें मैनेज करने लायक बनाना पड़ता है। जिसमें काफी सारा वक्त लग जाता है। ऐसे में स्लीक पोनीटेल बनाकर तैयार करें। इसके लिए बस बालों को मिड पार्टीशन में बांटकर अच्छे से कंघी करें। जिससे कि आगे की तरफ से सारे बाल अच्छे से सेट हो जाएं। अब इन सारे बालों को पीछे की तरफ ले जाकर पोनी बना लें।