23 जनवरी को कोलकाता में मनाया जाएगा ‘पराक्रम दिवस’ समारोह, PM मोदी करेंगे संबोधित
Netaji Subhash Chandra Bose's birthday: नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती परप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार कोलकाता में होंगे. चूंकि उनका यह दौरा राज्य के विधानसभा चुनावों से पहले है, इसलिए विपक्ष द्वारा इसे 'पॉलिटिकल स्टंट' के रूप में देखा जा रहा है. प्रधानमंत्री कार्यालय ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, प्रधानमंत्री आधिकारिक तौर पर कोलकाता में विक्टोरिया मेमोरियल में कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे. इस कार्यक्रम में नेताजी पर एक प्रदर्शनी और एक प्रोजेक्शन मैपिंग शो का उद्घाटन किया जाएगा, जिसे साल भर में दिखाया जाएगा.
नेताजी की थीम पर आधारित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम 'Amra Nuton Jouboneri Doot' भी आयोजित किया जाएगा. इस आयोजन से पहले प्रधानमंत्री 'नेशनल लाइब्रेरी कोलकाता' भी जाएंगे, जहां एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन “21 वीं सदी में नेताजी सुभाष की विरासत” (Re-visiting the legacy of Netaji Subhas in the 21st century) और एक कलाकारों का शिविर आयोजित किया जा रहा है. प्रधानमंत्री कलाकारों और सम्मेलन प्रतिभागियों के साथ बातचीत करेंगे.
नेताजी सुभाष चंद्र बोस (Subhash Chandra Bose) की 125वीं जयंती को केंद्र सरकार ने अब और भी ज्यादा भव्य रूप में मनाने की घोषणा की है. इससे पहले महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी की 125वीं जयंती को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की वीरता सर्वविदित है. नेताजी जैसे स्कॉलर, सोल्जर और स्टेट्समैन की 125वीं जयंती से जुड़े कार्यक्रमों की घोषणा हम जल्द करेंगे.
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेताजी (Subhash Chandra Bose) की 125वीं जयंती के मौके पर 23 जनवरी को कोलकाता में पहले पराक्रम दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे और नेशनल लाइब्रेरी मैदान में एक प्रदर्शनी का भी उद्घाटन करेंगे.
केंद्रीय मंत्री ने कहा था कि पश्चिम बंगाल के 200 पटुआ कलाकार 400 मीटर लंबे कैनवास पर चित्रकारी करेंगे, जिसमें नेताजी के जीवन को दर्शाया जाएगा. वहीं, पेट्रोलियम धर्मेन्द्र ओडिशा के कटक में आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे, जहां नेताजी का जन्म हुआ था.