Bigg Boss 14: Rakhi Sawant पर लगा फेक शादी की खबर फैलाने का लांछन
राखी सावंत अक्सर अपनी शादी और पति रितेश के बारे में बात करती हैं। राखी सावंत का कहना है कि इनके पति रितेश दुनिया के सामने नहीं आना चाहते हैं। पति की जिद की वजह से वो आज तक अपने फैंस को रितेश से नहीं मिलवा पाई हैं। हालांकि बहुत से लोग ऐसे हैं जिनको राखी सावंत के इन दावों पर जरा भी यकीन नहीं है। लोगो का मानना है कि लाइमलाइट में बने रहने के लिए राखी सावंत शादी का झूठ बोल रही हैं। अब 'बिग बॉस 14' (Bigg Boss 14) के घर में भी राखी सावंत के बारे में इसी तरह से सवाल उठने लग गए हैं।
'बिग बॉस 14' के आज के एपिसोड में राखी सावंत (Rakhi Sawant) से उनकी शादी और पति को लेकर सवाल पूछे जाएंगे। इस बात का सबूत 'बिग बॉस 14' का लेटेस्ट प्रोमो है। 'बिग बॉस 14' के लेटेस्ट प्रोमो में मीडिया घर के सभी सदस्यों से सवाल जवाब करती नजर आ रही है। आज वीकेंड के वार में मीडिया के लोग घरवालों से कड़वे और तीखे सवाल करने वाले हैं। इस लिस्ट में राखी सावंत का नाम भी शामिल है।
'बिग बॉस 14' के लेटेस्ट प्रोमो में मीडिया राखी सावंत से उनकी शादी का सच पूछ रही है। एक मीडियाकर्मी ने राखी सावंत ने पूछा कि क्या उन्होंने फेम के लिए शादी का झूठ बोला है। अगल राखी सावंत की शादी हो चुकी है तो अब तक भी उनके पति रितेश दुनिया के सामने क्यों नहीं आए हैं।