राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेताओं से बात करेंगे PM मोदी

By Tatkaal Khabar / 25-01-2021 06:53:09 am | 21325 Views | 0 Comments
#

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार (Pradhan Mantri Rashtriya Bal Puraskar awardees) विजेताओं के साथ बातचीत करेंगे. यह कार्यक्रम दोपहर 12 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संचालित किया जाएगा. हालांकि 63 सालों में पहली बार बहादुर बच्चे गणतंत्र दिवस परेड (Republic Day Parade) का हिस्सा नहीं होंगे.1957 से यह सिलसिला लगातार चल रहा था, लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण इस साल राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार प्राप्त करने वाले बच्चे राजपथ पर नहीं दिखेंगे.

यह पुरस्कार हर साल गणतंत्र दिवस के अवसर पर असाधारण उपलब्धि पाने वाले बच्चों को दिया जाता है. नवाचार, खेल, कला और संस्कृति, सामाजिक सेवा, विद्वानों और बहादुरी और समाज सेवा जैसे क्षेत्रों में असाधारण प्रदर्शन और उपलब्धि प्राप्त करने वाले बच्चों को सम्मान के तौर पर राष्ट्रीय बाल पुरस्कार दिया जाता है. पीएम मोदी PMRBP विजेताओं के साथ आज दोपहर 12 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद करेंगे.

पीएम से बात करने वालों में अलीगढ़ के 11वीं के छात्र शादाब भी शामिल. इसी तरह अन्य केंद्र भी ऐसे बच्चों से बातचीत करने की कोशिश करें जो आज पीएम के कार्यक्रम में शामिल होंगे. सरकार असाधारण योग्यता और उत्कृष्ट उपलब्धियों वाले बच्चों को यह पुरस्कार प्रदान कर रही है.
बाल शक्ति पुरस्कार' की विभिन्न श्रेणियों के तहत देशभर के 32 आवेदकों को पीएमआरबीपी -2021 के लिए चुना गया.इसमें कला और संस्कृति के क्षेत्र में 7 पुरस्कार दिए गए हैं, नौ पुरस्कार इनोवेशन के लिए दिए गए हैं और पांच शैक्षिक उपलब्धियों के लिए, सात बच्चों को स्पोर्ट्स कैटेगरी, तीन बच्चों को बहादुरी के लिए और एक बच्चे को समाज सेवा के क्षेत्र में उनके प्रयासों के लिए सम्मानित किया गया है।