अमेरिका में लैंडिंग के दौरान 50 साल पुराना विमान हुआ क्रैश,कई लोग हुए घायल

By Tatkaal Khabar / 03-05-2018 08:45:29 am | 17430 Views | 0 Comments
#

 अमेरिका का एक सैन्य विमान जॉर्जिया के वानाह एयरपोर्ट के पास लैंडिंग से ठीक पहले आग लगने के कारण जलकर खाक हो गया। इस विमान में यूएस मिलिटरी के 9 लोग सवार थे। अमेरिकी अधिकारियों ने पहले 5 मौतों की पुष्टि की थी, लेकिन क्रैश की भयावहता को देखते हुए अब सभी की मौत की आशंका जताई जा रही है।

प्यूर्टो रिको एयर नेशनल गार्ड से रवाना हुआ सी-130 'हर्क्यूलस' मालवाहक विमान को सवानाह हवाई अड्डा के नजदीक अंतरराष्ट्रीय समयानुसार रात करीब 9 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वीडियो फुटेज में नजर आ रहा है कि, विमान ऊंचाई से गिर रहा है और बाद में विस्फोट होने के साथ ही वह आग के गोले में तब्दील हो गया।