Weather Forecast Today Update : शीतलहर की चपेट में कई राज्य, होगी बारिश, जानें दिल्ली-बिहार-यूपी सहित देश के अन्य राज्यों के मौसम का हाल
मौसम विभाग (IMD) ने भी चेतावनी (Snowfall) से भरी एक एडवाइजरी भी जारी की है. इसमें साफ किया है कि अगले 3 दिनों तक देश (Winter NEWS) के कई राज्यों के हिस्सों में शीत लहर (Cold Wave) का प्रकोप रहेगा. मौसम फिर बदलने के आसार नजर हैं. देश के कुछ इलाकों में बारिश की संभावना है.
कश्मीर घाटी में बुधवार को न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु से नीचे दर्ज किया गया और अगले सप्ताह तक इसके शून्य से नीचे रहने का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार दो फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ का असर घाटी में देखने को मिल सकता है
.राजस्थान के ज्यादातर इलाके एक बार फिर कड़ाके की सर्दी की चपेट में आ गए हैं. राज्य के एकमात्र पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में बीती मंगलवार रात न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु से नीचे 3.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
दिल्ली के न्यूनतम तापमान में बुधवार को बढ़ोतरी हुई और यह 5.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हालांकि न्यूनतम तापमान अभी भी सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस कम है.
यूपी में शीतलहर
उत्तर प्रदेश में इन दिनों सर्दी का प्रकोप जारी है.राज्य के कई जिलों में तापमान में गिरावट और कोहरा नजर आ सकता है. मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार अगले 4 से 5 दिन राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में शीतलहर चलने के आसार हैं.