हिमांचल प्रदेश में कसौली हत्याकांड का आरोपी वृंदावन से गिरफ्तार

By Tatkaal Khabar / 03-05-2018 03:36:10 am | 23884 Views | 0 Comments
#

हिमाचल के कसौली में महिला अधिकारी की हत्या करने वाले होटल मालिक को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर ही लिया. पुलिस के मुताबिक आरोपी विजय लगातार पुलिस को चकमा दे रहा था. पहले उसकी लोकेशन दिल्ली थी, फिर वह यूपी में दाखिल हो गया था. जहां से दिल्ली और हिमाचल पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस के मुताबिक हत्या की वारदात के अंजाम देने के बाद आरोपी विजय मौके से भाग निकला था. तभी से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. इसी दौरान उसकी लोकेशन दिल्ली दिखाई दी. तो हिमाचल पुलिस ने दिल्ली पुलिस से मदद ली. मगर जब पुलिस उसे पकड़ पाती तब वह यूपी में दाखिल हो गया.

बुधवार रात से ही उसकी लोकेशन मथुरा में रिफाइनरी के पास नज़र आ रही थी. इसी के चलते गुरुवार को पुलिस की संयुक्त टीम को उसकी लोकेशन वृंदावन में मिली. पुलिस की टीम लगातार उसका पीछा कर रही थी और आखिरकार दिल्ली पुलिस और हिमाचल पुलिस ने हत्यारोपी विजय को वृंदावन से गिरफ्तार कर लिया.

इससे पहले इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने हिमाचल पुलिस और सरकार को फटकार लगाते हुए मामले की स्टेटस रिपोर्ट मांगी थी. उसी के बाद आरोपी को पोस्टर कई शहरों में चस्पा किए गए थे. लेकिन वह हाथ नहीं आ रहा था.