उबर कैब में महिला सामने ही अश्लील हरकत करने लगा ड्राइवर..
कैब संचालक कंपनी उबर ने मुंबई में अपने एक ड्राइवर को महिला पैसेंजर के सामने हस्तमैथुन करने के आरोपों के चलते नौकरी से निकाल दिया है. महिला पैसेंजर द्वारा दर्ज शिकायत के मुताबिक, यह घटना बीते शुक्रवार की है. उबर ने घटना सामने आने के बाद तत्काल आरोपी ड्राइवर को नौकरी से निकालने की घोषणा की महिला शिकायतकर्ता के मुताबिक, यह घटना बीते शुक्रवार को अंधेरी ईस्ट के व्यस्ततम इलाके में घटी. पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक, कैब जब एक ट्रैफिक सिग्नल पर रुका तो अचानक ड्राइवर ने खुलेआम महिला को दिखाते हुए हस्तमैथुन करना शुरू कर दिया महिलाकैब संचालक कंपनी उबर ने मुंबई में अपने एक ड्राइवर को महिला पैसेंजर के सामने हस्तमैथुन करने के आरोपों के चलते नौकरी से निकाल दिया है
ने बाद में सोशल मीडिया पर घटना का जिक्र करते हुए लिखा ड्राइवर की उस हरकत के बाद मैं तुरंत कार से बाहर निकल आई और ड्राइवर को फेयर मीटर बंद करने के लिए कहा. इस पर ड्राइवर भी अपशब्द कहता हुआ कार से बाहर निकल आया और पूछने लगा कि क्या हुआ इस पर मैंने कहा तुम्हें नहीं पता कि क्या हुआ या तुम चाहते हो कि मैं चीख-चीखकर सबको बता दूं कि तुमने क्या किया महिला ने बताया कि उसने बिना छुट्टे लिए किराए से अधिक राशि ड्राइवर को थमाई और फौरन वहां से निकल गई, क्योंकि उन्हें ड्राइवर से खतरा महसूस हुआ. कैब से उतरने के बाद महिला सीधा अंधेरी में एमआईडीसी पुलिस स्टेशन गई और ड्राइवर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.