दुष्कर्म का शिकार होने से बाल-बाल बची मासूम...
पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर इलाके में दस साल की मासूम दुष्कर्म का शिकार होने से बाल-बाल बची. दरअसल एक बुजुर्ग शख्स बच्ची को बहला-फुसलाकर और पैसे का लालच देकर अपने साथ चलने के लिए कह रहा था. लेकिन बच्ची वहां से भागने लगी स्थानीय लोगों ने जब बच्ची से पूछताछ की तो मामले का पता चला. इसके बाद बुजुर्ग को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया. लोगों ने इसके साथ घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी पुलिस को सौंपी. इसमें बुजुर्ग की हरकत नजर आ गई. पुलिस ने बच्ची के बयान पर पॉक्सो एक्ट के तहतपूर्वी दिल्ली के गाजीपुर इलाके में दस साल की मासूम दुष्कर्म का शिकार होने से बाल-बाल बची. दरअसल एक बुजुर्ग शख्स बच्ची को बहला-फुसलाकर और पैसे का लालच देकर अपने साथ चलने के लिए कह रहा था.
मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी की पहचान 60 वर्षीय रमेश के रूप में हुई है जानकारी के मुताबिक बच्ची का परिवार भोवापुर गांव, कौशांबी में रहता है. बच्ची की मां पटपड़गंज औद्योगिक क्षेत्र में एक फैक्ट्री में काम करती हैं. शुक्रवार सुबह वह बच्ची को लेकर फैक्ट्री आ गई थी. यहां से बच्ची गाजीपुर सब्जी मंडी होते हुए वापस लौट रही थी. इसी दौरान गली में रमेश उससे बात करने लगा.