मायावती ने राष्ट्रपति के संसद में होने वाले अभिभाषण के बहिष्कार का लिया फैसला

By Tatkaal Khabar / 29-01-2021 07:04:14 am | 19129 Views | 0 Comments
#

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने कृषि कानूनों को विवादित बताते हुए केंद्र सरकार पर सियासी वार किया है. इससे पहले मायावती ने सरकार से कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की थी.


बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने शुक्रवार को सिलसिलेवार ट्वीट में कहा कि, ''बी.एस.पी. ने, देश के आन्दोलित किसानों के तीन विवादित कृषि कानूनों को वापस लेने की माँग नहीं मानने व जनहित आदि के मामलों में भी लगातार काफी ढुलमुल रवैया अपनाने के विरोध में, आज मा. राष्ट्रपति के संसद में होने वाले अभिभाषण का बहिष्कार करने का फैसला लिया है''