राजघाट पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोंविद और PM मोदी, महात्मा गांधी को किया नमन, दी श्रद्धांजलि
आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की 73वीं पुण्यतिथि है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेद्रं मोदी (Narendra Modi) ने दिल्ली स्थित राजघाट पहुंचकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, उनके साथ रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे।
बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी ने ट्विटर पर ट्वीट के जरिए बापू को याद किया था। उन्होंने लिखा था, बापू की पुण्यतिथि पर उनको नमन, बापू के विचार करोड़ों लोगों को प्रेरित करते रहेंगे। मैं इस मौके पर भारत की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राण देने वाले तमाम स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करता हूं।
राष्ट्रपति ने भी किया नमन-
गांधी की पुण्यतिथि पर राष्ट्रपति रामनाथ कोंविद (Ram Nath Kovind) ने बापू को नमन करते हुए ट्वीट किया। उन्होने लिखा कि, ‘मैं कृतज्ञ राष्ट्र की तरफ से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। हमें शांति, अहिंसा, सादगी, साधनों की पवित्रता और विनम्रता के उनके आदर्शों का पालन करना चाहिए। आइए हम उनके सत्य और प्रेम के मार्ग पर चलने का संकल्प लें।’
बता दें कि, 30 जनवरी 1948 को नाथूराम गोड़से (Nathuram Godse) ने गांधी जी की हत्या कर दी थी। आज बापू हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके विचार हमेशा प्रेरित करते हैं।