बजट भाषण खत्म होते ही सोना हुआ 1200 रुपए से ज्यादा सस्ता, जानिए दस ग्राम Gold के दाम
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण का बजट भाषण खत्म होते ही सोना 1200 रुपए से ज्यादा सस्ता हो गया है. मल्टी कमोडिटी एक्चेंज (Multi commodity exchange) पर बजट खत्म होते ही सोने के वायदा दामों में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को कहा कि सरकार सोना और चांदी पर सीमा शुल्क को तार्किक बना रही है. वित्त मंत्री ने कहा कि नेफ्था पर सीमा शुल्क को घटाकर 2.5 प्रतिशत कर दिया गया है.
दोपहर के 1 बजे दस ग्राम सोने की वायदा कीमतों में 1286 रुपए की गिरावट दर्ज की जा रही है. 1286 रुपए की गिरावट के बाद दस ग्राम सोने का फ्यूचर प्राइस 49,717 रुपए के स्तर पर आ गया है. वहीं चांदी के कीमतों की बात करें तो यहां तेजी दर्ज की जा रही है. चांदी की वायदा कीमतों में 3164 रुपए की जोरदार तेजी दर्ज की गई है. एक किलोग्राम चांदी की वायदा कीमतें 72870 रुपए तक जा पहुंची है.
बता दें बजट से पहले सोना और चांदी में तेजी (Gold Silver rate) देखी जा रही थी. MCX पर फरवरी डिलिवरी वाला सोना 274 रुपए की तेजी 9Gold rate today) के साथ 49370 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर खुला. सुबह के 9.05 बजे यह 185 रुपए की तेजी के साथ 49281 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. चांदी डिलिवरी में भी इस समय तेजी (Silver rate 1 february) देखी जा रही थी. आज सुबह MCX पर मार्च डिलिवरी वाली चांदी 1944 रुपए की तेजी के साथ 71650 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर खुली. सुबह के 9.10 बजे यह 4167 रुपए की तेजी के साथ 73873 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रही थी. मई डिलिवरी वाली चांदी इस समय 4048 रुपए की तेजी के साथ 74789 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रही थी.