देशभर में आज से पूरी क्षमता के साथ खुल रहे सिनेमाघर
देशभर में कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए बीते साल की शुरुआत से ही सभी सिनेमाघरों को बंद कर दिया गया था। इसके चले सिनमेघर संचालकों को काफी नुकसान भी झेलना पड़ा। हालांकि सरकार ने लॉकडाउन खत्म करने के बाद 50 प्रतिशत की क्षमता के साथ सिनेमाघरों को खोलने की अनुमति दे दी थी। इसी बीच खबर आ रही है कि सरकार ने सिनेमाघरों को पूरी तरह से लोगें के लिए खोलने का निर्णय लिया है।
इसे लेकर केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar) ने बीते दिन जानकारी देते हुए बताया कि देश में 1 फरवरी से सिनेमा हॉल को 100% क्षमता के साथ संचालित करने की अनुमति दी जा रही है। साथ ही सिनेमा हॉल में कोविड19 संबंधित सभी दिशानिर्देशों का पालन भी किया जाएगा। इसी के साथ उन्होंने बताया कि सराकर फिलहाल ऑनलाइन बुकिंग को ज्यादा से ज्यादा प्रोत्साहित कर रही है।
केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि, “एक अच्छी खबर है। फरवरी में, लोग सिनेमाघरों में फिल्मों को देखकर आनंद ले सकते हैं क्योंकि हम सभी सिनेमा हॉलों को पूरी तरह से खोलने की अनुमति दे रहे हैं। सिनेमा हॉल अब 100 फीसदी क्षमता के साथ खुल सकते हैं। हम यथासंभव ऑनलाइन (टिकटों की) बुकिंग को प्रोत्साहित करते हैं।”