Farmers Protest: ‘दूसरों पर बोलने से पहले अपने गिरेबां में झांकें’, राहुल गांधी: नरेंद्र सिंह तोमर

By Tatkaal Khabar / 03-02-2021 01:42:24 am | 18297 Views | 0 Comments
#

कृषि कानूनों (Farm Laws) को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बुधवार को एक बार फिर केंद्र सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार का काम किसानों को डराना या धमकाना नहीं है बल्कि इस समस्या का शांति से समाधान करना है. राहुल गांधी ने कहा कि सरकार प्रदर्शन वाली जगहों पर किलेबंदी क्यों कर रही है.” उन्होंने यहां तक कह डाला कि आखिर हर तानाशाह का नाम M से क्यों शुरू होता है?

राहुल गांधी के इस बयान पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा, “राहुल गाँधी जिस तरह से टिपणी करते है उनके बयानों को कांग्रेस के लोग भी गंभीरता से नहीं लेते. इस तरह के बयानों को देने से पहले उन्हें अपने गिरेबां मे झांककर देख लेना चाहिए. मोतीलाल नेहरू का नाम भी M से शुरू होता है.” नरेंद्र सिंह तोमर से जब पूछा गया कि संयुक्त किसान मोर्च ने की मांग है कि वह तभी बात करेगी, जब तक पुलिस किसानों को परेशान करना बंद करेगी और हिरासत में लिए गए किसानों को रिहा किया जाएगा, इस पर नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा, “इस बारे में उन्हें पुलिस कमिश्नर से बात करनी चाहिए. मैं कानून व्यवस्था के मुद्दे पर कुछ नहीं कहना चाहता. यह मेरा काम नहीं है.”