Kisan Andolan : दिल्ली पुलिस ने दर्ज किया FIR Greta Thunberg के ट्वीट पर ..

By Tatkaal Khabar / 04-02-2021 12:43:21 pm | 21884 Views | 0 Comments
#

पर्यावरण एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है. थनबर्ग पर आरोप है कि उन्होंने किसान आंदोलन को लेकर ट्वीट किया. थनबर्ग के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने धारा 153 ए और धारा 120 बी के तहत मामला दर्ज कराया गया है. इधर दिल्ली पुलिस की ओर से एफआईआर दर्ज किये जाने के बाद ग्रेटा थनबर्ग ने ट्वीट किया और लिखा, मैं किसानों के साथ खड़ी हूं, कोई नफरत और धमकी इसे नहीं बदल सकता है.


थनबर्ग ने ट्वीट किया, हम भारत में किसानों के आंदोलन के प्रति एकजुट हैं. थनबर्ग ने कहा जिन लोगों को मदद चाहिए उनके लिए टूलकिट (सॉफ्टवेयर) साझा किया है. यह टूलकिट उपयोगकर्ता को प्रदर्शन के समर्थन के तरीकों की विस्तृत जानकारी वाले दस्तावेज तक पहुंच उपलब्ध कराते हैं. इन दस्तावेजों में ट्विटर पर प्रतिक्रिया देना, भारतीय दूतावासों के सामने प्रदर्शन आदि शामिल है जिसे किसानों के समर्थन में करने का आह्वान किया गया है.थनबर्ग से पहले अंतरराष्ट्रीय पॉप गायिका रिहाना ने एक खबर साझा की थी जिसमें कई इलाकों में इंटरनेट सेवा बंद करके किसानों के खिलाफ केन्द्र की कार्रवाई का जिक्र किया गया था, इसके बाद कई और विदेशी हस्तियों ने किसान आंदोलन पर ट्वीट किया. हालांकि बवाल होने के बाद भारत सरकार ने इसपर तिखी प्रतिक्रिया दी थी और कहा था कि कोई भी प्रोपैगैंडा भारत की एकता को नहीं तोड़ सकता.
इसके साथ ही दिल्ली पुलिस ने 30 जनवरी को कांग्रेस नेता शशि थरूर, पत्रकार राजदीप सरदेसाई और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया था.