भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ लड़ने की क्षमता है तो एकमात्र सीएम ममता बनर्जी की:TMC
पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने शुक्रवार को दावा किया है कि भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ लड़ने की क्षमता एकमात्र सीएम ममता बनर्जी की है। शुक्रवार को तृणमूल भवन में पार्टी के वरिष्ठ मंत्री और अभिनेता ब्रात्य बसु ने किसान आंदोलन पर फिल्मी हस्तियों के बयान को लेकर उक्त बातें कही हैं। दरअसल अभिनेता दीपंकर दे, भरत कौल, अभिनेत्री लवली मित्र और दिवंगत संगीतकार रशीद खान की बेटी सना खान ने तृणमूल कांग्रेस की सदस्यता ली। मंत्री ब्रात्य बसु ने उन्हें पार्टी का झंडा थमाया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी के आदर्शों की वजह से युवा उम्र के लोग और विशेषकर कलाकार तृणमूल कांग्रेस से जुड़ रहे हैं। किसान आंदोलन के संबंध में अंतर्राष्ट्रीय कलाकार रिहाना और ग्रेटा थनबर्ग का जिक्र उन्होंने किया।
बसु ने कहा कि कई सेलिब्रिटी ने केंद्र सरकार के पक्ष में रिहाना और ग्रेटा थनबर्ग के खिलाफ ट्वीट किया है। लेकिन सवाल यह है कि उन सभी की भाषा एक जैसी क्यों है? उन्होंने कहा कि किसी भी तरह से सेलिब्रिटियों को डरा-धमका कर अपनी बात कहलवाई जा रही है। इसके बाद ही ब्रात्य बसु ने कहा कि भाजपा के खिलाफ लड़ने की क्षमता एकमात्र ममता बनर्जी की है।