Gujarat High Court के हीरक जयंती पर PM Narendra Modi ने जारी किया डाक टिकट

By Rupali Mukherjee Trivedi / 07-02-2021 03:40:54 am | 47330 Views | 0 Comments
#

Diamond Jubilee of Gujarat High Court:आज पीएम नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गुजरात हाई कोर्ट की हीरक जयंती (डायमंड जुबली) के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने गुजरात हाईकोर्ट की डायमंड जुबली के अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी को बधाई दी है

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने शनिवार को गुजरात हाईकोर्ट (Gujarat High court) के हीरक जयंती के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से संबोधित किया. इस दौरान केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद, गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के अलावा उच्चतम न्यायालय और गुजरात हाईकोर्ट के न्यायाधीश भी उपस्थित रहे.

गुजरात हाईकोर्ट की स्थापना को एक मई, 2020 को 60 साल पूरे हो गए. इस मौके पर प्रधानमंत्री के गुजरात हाईकोर्ट के हीरक जयंती समारोह में व्यक्तिगत तौर पर शिरकत करने और डाक डिकट जारी करने का कार्यक्रम प्रस्तावित था, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण यह स्थगित हो गया. अब प्रधानमंत्री ने मोदी शनिवार को डिजिटली पर डाक टिकट भी जारी किया.