UP :School Reopen News : यहां 1 मार्च से खुल रहे हैं क्लास 1 से स्कूल

By Tatkaal Khabar / 07-02-2021 03:49:59 am | 13927 Views | 0 Comments
#

कोरोना वायरस के मामलों में कमी आने के साथ ही उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने 10 फरवरी से स्कूल-कॉलेज खोलने का फैसला ले लिया है. कोरोना वायरस संक्रमण के चलते करीब 11 महीने बाद 10 फरवरी से स्कूलों में नियमित पढ़ाई शुरू हो जाएगी.मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने प्रदेश के उच्‍च प्राथमिक, माध्‍यमिक एवं उच्‍च शिक्षा के सभी स्‍कूल/कॉलेज व विश्‍वविद्यालय नियमित रूप से 10 फरवरी से खोले जाने के निर्देश दिए हैं. लेकिन सरकार के इस फैसले पर अभिभावकों में नाराजगी की खबर आ रही है. अभिभावकों ने यागी सरकार के फैसले का जल्दबाजी में लिया गया फैसला बताया है.

अभिभावक एसोसिएशन ने कहा, सरकार छोटे बच्चों के लिए स्कूल खोलकर गलत काम कर रही है. पैरेंट्स एसोसिएशन की मांग है कि सरकार को दो महीने रुककर स्कूल खोलने का फैसला लेना चाहिए था. मार्च से कक्षा एक से स्कूल खोलने के फैसले से अभिभावकों में डर का माहौल है.

अभिभावकों में डर इस बात को लेकर भी है कि कुछ दिनों पहले कर्नाटक, बिहार और ओडिशा में स्कूल खोले जाने के बाद शिक्षक और बच्चे कोरोना वायरस से संक्रमित हो गये थे.


उत्‍तर प्रदेश शासन की अपर मुख्‍य सचिव (बेसिक शिक्षा) रेणुका कुमार ने शुक्रवार को बेसिक शिक्षा अनुभाग के महानिदेशक को पत्र लिखकर सरकार के फैसले से अवगत कराया है. रेणुका ने अपने पत्र में कहा है कि शासन द्वारा सम्‍यक विचार के बाद तय किया गया है कि बेसिक शिक्षा विभाग के अन्‍तर्गत कक्षा छह से कक्षा आठ तक के बच्‍चों के लिए विद्यालयों में दस फरवरी से पढ़ाई शुरू की जाए. उन्‍होंने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग के स्‍कूलों में कक्षा एक से कक्षा पांच तक की पढ़ाई एक मार्च से शुरू की जाएगी.

उन्होंने कोरोना वायरस प्रोटोकॉल के पालन की भी हिदायत दी है. सरकारी प्रवक्‍ता के अनुसार बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित प्रदेश के 1.5 लाख से अधिक प्राथमिक व उच्‍च प्राथमिक विद्यालयों में 1 करोड़ 83 लाख से अधिक बच्‍चे पढ़ते हैं.