Uttarakhand Glacier Burst: चमोली में 155 लोगों के हताहत होने की आशंका
उत्तराखंड (Uttarakhand) के चमोली जिले (Chamoli district) में रविवार को प्रकृतिक आपदा से भारी तबाही मची। इस घटाना में अब तक अबतक 19 लोगों की मौत हुई है वहीं छह लोग घायल हुए है जबकि 202 लोग लापता हैं। चमोली जनपद में ग्लेशियर फटने से ऋषिगंगा नदी में अचानक जबरदस्त सैलाब आने के कारण 2 पॉवर प्रोजैक्ट पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और वहां काम करने वाले लगभग 125 अधिक मजदूर लापता हैं।
तपोवन टनल में भी लगातार राहत बचाव कार्य चल रहा है. अभी तक 100 मीटर तक टनल की सफाई हुई है, यहां करीब 37 लोगों के फंसे होने की खबर है।
कल चमोली में आई बाढ़ के मद्देनजर हालात का जायजा लेने के लिए केंद्रीय मंत्री आरके सिंह जोशीमठ पहुंचे। वहीं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि कुल 203 लोग अभी भी लापता हैं। बचाव अभियान जारी है।
कल चमोली में आई बाढ़ के मद्देनजर हालात का जायजा लेने के लिए केंद्रीय मंत्री आरके सिंह जोशीमठ पहुंचे। वहीं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि कुल 203 लोग अभी भी लापता हैं। बचाव अभियान जारी है।