फार्मर्स प्रोटेस्ट :सचिन तेंदुलकर, अक्षय कुमार और लता मंगेशकर के ट्वीट की जांच करेगी उद्धव सरकार

By Tatkaal Khabar / 08-02-2021 02:28:11 am | 16473 Views | 0 Comments
#

किसान आंदोलन पर इंटरनेशनल पॉप स्टार रिहाना के ट्वीट के जवाब में सचिन तेंदुलकर, लता मंगेशकर और अक्षय कुमार सहित कई हस्तियों ने ट्वीट किया था. अब महाराष्ट्र की उद्धव सरकार इन हस्तियों के ट्वीट की जांच कराने जा रही है. कांग्रेस नेताओं ने इन हस्तियों के ट्वीट की शिकायत महाराष्ट्र सरकार से की थी.

कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया है कि इस हस्तियों के ट्वीट में कुछ शब्द ऐसे हैं जो शक पैदा करते हैं. इसके बाद राज्य की उद्धव सरकार ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं. उद्धव सरकार इन हस्तियों के ट्वीट की जांच कर इस निष्कर्ष पर पहुंचने की कोशिश करेगी कि क्या किसी के दबाव में आकर इन सितारों ने ये ट्वीट्स किए हैं? बता दें कि इन हस्तियों ने पॉप स्टार रिहाना के उस ट्वीट के जवाब में ट्वीट किए थे. जिसमें रिहाना ने भारत की राजधानी दिल्ली समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में चल रहे किसान आंदोलन को अपना समर्थन दिया था. इसके बाद रिहाना के ट्वीट के जवाब में सचिन तेंदुलकर, अक्षय कुमार, लता मंगेश्कर और अजय देवगन ने ट्वीट किए थे.

इसके बाद महाराष्ट्र सरकार ने खुफिया विभाग को इन हस्तियों के ट्वीट की जांच करने के आदेश दिए हैं. महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि इन ट्वीट्स के पीछे भारतीय जनता पार्टी का हस्तक्षेप हो सकता है. अनिल देशमुख का कहना है कि भाजपा ने इन ट्वीट्स को करने के लिए दबाव बनाया था.