पंडित दीनदयाल उपाध्याय पुण्यतिथि:'समर्पण दिवस' कार्यक्रम में PM मोदी का संबोधन, बोले- हमारी विचारधारा देशभक्ति से प्रेरित होती है और देशहित के लिए होती है
नई दिल्ली: पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर 'समर्पण दिवस' कार्यक्रम को पीएम मोदी ने संबोधित किया है. पीएम मोदी ने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय जी हमें हमेशा प्रेरणा देते रहे हैं. आज भी उनके विचार उतने ही प्रासंगिक हैं और आगे भी रहेंगे. जहां भी मानवता के कल्याण की बात होगी उनका एकात्म मानव दर्शन प्रासंगिक रहेगा.
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि सत्ता की ताकत से आपको सीमित सम्मान ही मिल सकता है लेकिन विद्वान का सम्मान हर जगह होता है. उन्होंने कहा कि दीनदयाल जी इस विचार के जीते जागते उदाहरण हैं। कोरोना काल में देश ने अंत्योदय की भावना को सामने रखा. आत्मनिर्भरता से एकात्म मानव के दर्शन को भी सिद्ध किया.
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि आज जब देश में इतने सकारात्मक बदलाव हो रहे हैं तो सभी भारतीयों को गर्व और सीना चौड़ा होता है. उन्होंने कहा कि हमें गर्व है कि हम अपने महापुरुषों के सपनों को पूरा कर रहे हैं. हमारी विचारधारा देशभक्ति से प्रेरित होती है और देशहित के लिए होती है. हमारी राजनीति में भी राष्ट्रनीति सर्वोपरि है.
'समर्पण दिवस' कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि हम राजनीति में सर्वसम्मति को महत्व देते हैं. मैंने संसद में कहा था कि बहुमत से सरकार चलती है लेकिन देश सहमति से चलता है. उन्होंने कहा कि हम सिर्फ सरकार चलाने नहीं आए हैं, देश को आगे ले जाने आए हैं. हम चुनाव में एक दूसरे के खिलाफ लड़ते हैं इसका यह मतलब नहीं कि हम एक दूसरे का सम्मान नहीं करते.