प्रयागराज: मौनी अमावस्या पर प्रियंका गांधी ने संगम में लगाई डुबकी

By Rupali Mukherjee Trivedi / 11-02-2021 11:16:41 am | 20785 Views | 0 Comments
#

मौनी अमावस्या पर कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (priyanka gandhi) ने भी गुरुवार को संगम में डुबकी लगाई. इस दौरान  उन्होंने यहांस्नान और पूजा पाठ के बाद नाव भी चलाई. इसे लेकर उनका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह दोनों हाथों से नाव चलाती दिख रही है. इस दौरान स्नान करने वाले और आसपास नाव से सैरकर रहे लोग भी कुछ पल के लिए रुक गए और प्रियंका गांधी की तस्वीरें लेने लगे. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजीव शुक्ला ने प्रियंका गांधी का यह वीडियो शेयर किया है.Image result for


प्रयागराज में संगम तट पर माघ मेले का आज तीसरा स्‍नान पर्व है. मौनी अमावस्या के पावन पर्व पर आधी रात के बाद से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली. कोरोना वायरस की गाइड लाइन के बीच श्रद्धालुओं ने आस्‍था की डुबकी लगाई. दोपहर करीब दो बजे तक 26 लाख लोगों ने स्नान किया. सुबह ब्रह्म मुहूर्त से ही स्नान का क्रम जारी है. अभी भी संगम तट पर बने घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है. मेला प्रशासन ने स्नानार्थियों का आंकड़ा जारी किया.Image result for

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी के दौरे बढ़ गए हैं. एक दिन पहले यानी बुधवार को वह किसान पंचायत में शामिल हुई थीं. आज संगम स्नान से पहले वह अपने पैतृक आवास आनंद भवन भी गई थीं.