तलाक के बाद फिर शादी रचा रही हैं दीया मिर्जा

By Rupali Mukherjee Trivedi / 15-02-2021 11:02:29 am | 11792 Views | 0 Comments
#

Image result for          बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर जबरदस्त सुर्खियों में हैं। पहले पति साहिल सांघा से तलाक के बाद अब दीया मिर्जा अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुकी हैं। यही कारण है कि वो एक बार फिर से शादी करने जा रही हैं। दीया अपने बॉयफ्रेंड वैभव रेखी के साथ आज यानी 15 फरवरी को शादी के बंधन में बंध जाएंगी। वहीं सात फेरों से पहले दीया की प्रीवेडिंग रस्में शुरू हो चुकी हैं। दीया ने वैभव के नाम की मेंहदी भी रचा ली है, उन्होंने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर अपने मेंहदी वाले हाथ की खूबसूरत फोटो भी शेयर की है।
Image result for
दीया मिर्जा ने इंस्टाग्राम एकाउंट पर स्टोरी में अपने हाथ की एक तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर में दीया के हाथों पर मेंहदी लगी दिखाई दे रही है। दीया के हाथों पर घनी मेंहदी खूब जंच रही है, इसके साथ ही उनकी कलाई पर 'आज़ाद' का टैटू भी नजर आ रहा है। 
Image result for
बता दें कि इसके अलावा उन्होंने एक तस्वीर और साझा की है, जिसमें 'होने वाली दुल्हन' व्हाइट ड्रेस और वेल में ब्राइडल शावर इंजॉय करती नजर आ रही हैं। इस फोटो में दीया के चेहरे पर शादी का ग्लो साफ नजर आ रहा है। ये फोटो उनकी दोस्त Freishia B ने साझा की है। बता दें कि वैभव रेखी मुंबई बेस्ड एक बिजनेसमैन हैं।

दीया ने काफी समय तक शादी की तैयारियों की खबरें छुपा कर रखी थीं। वहीं इसके बारे में तब खुलासा हुआ जब बीते दिनों दीया प्री वेडिंग पार्टी करती दिखीं, ये पार्टी वैभव रेखी के परिवार की करीबी पूजा ददलानी ने रखी थी। उन्होंने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर इस पार्टी की तस्वीरें भी शेयर की थीं। बताया जा रहा है कि दीया ने अपनी शादी के ईवेंट को बेहद सिंपल रखा है, जिसमें करीब 50 लोग ही शामिल होंगे।