तलाक के बाद फिर शादी रचा रही हैं दीया मिर्जा



दीया मिर्जा ने इंस्टाग्राम एकाउंट पर स्टोरी में अपने हाथ की एक तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर में दीया के हाथों पर मेंहदी लगी दिखाई दे रही है। दीया के हाथों पर घनी मेंहदी खूब जंच रही है, इसके साथ ही उनकी कलाई पर 'आज़ाद' का टैटू भी नजर आ रहा है।

बता दें कि इसके अलावा उन्होंने एक तस्वीर और साझा की है, जिसमें 'होने वाली दुल्हन' व्हाइट ड्रेस और वेल में ब्राइडल शावर इंजॉय करती नजर आ रही हैं। इस फोटो में दीया के चेहरे पर शादी का ग्लो साफ नजर आ रहा है। ये फोटो उनकी दोस्त Freishia B ने साझा की है। बता दें कि वैभव रेखी मुंबई बेस्ड एक बिजनेसमैन हैं।
दीया ने काफी समय तक शादी की तैयारियों की खबरें छुपा कर रखी थीं। वहीं इसके बारे में तब खुलासा हुआ जब बीते दिनों दीया प्री वेडिंग पार्टी करती दिखीं, ये पार्टी वैभव रेखी के परिवार की करीबी पूजा ददलानी ने रखी थी। उन्होंने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर इस पार्टी की तस्वीरें भी शेयर की थीं। बताया जा रहा है कि दीया ने अपनी शादी के ईवेंट को बेहद सिंपल रखा है, जिसमें करीब 50 लोग ही शामिल होंगे।