Unnao Case: पीड़ितों से मिलने किसी भी वक्त पहुंच सकते हैं अखिलेश यादव
उत्तर प्रदेश का उन्नाव एक बार फिर से चर्चा में आ चुका है. यहां तीन दलित नाबालिग लड़कियां बबुरहा गांव के खेत में दुपट्टे से बंधी मिली थीं. इनमें से 2 लड़कियों की मौत हो गई जबकि 1 लड़की को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना के बाद बबुरहा गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. उन्नाव जिले में थानों की फोर्स को तैनात किया गया है.
पीड़िता के गांव के लोग धरने पर बैठे हैं और उनकी मांग है कि पुलिस पीड़ित के परिजनों को परेशान न करे. इस बीच खबर आ रही है कि अखिलेश यादव किसी भी वक्त पीड़ितों से मिलने के लिए उन्नाव पहुंच सकते हैं. इस सचूना के बाद पुलिस प्रशासन और भी अलर्ट हो चुकी हैं.