UP:बजट में प्रधानमंत्री आवास योजना और स्मार्ट सिटी के लिए 19000 करोड़ रुपये का प्रावधान
स्मार्ट सिटी योजना के 10 शहरों (लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, आगरा, सहारनपुर, बरेली, झांसी, मुरादाबाद और अलीगढ़) के लिए 2,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.
लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) ने राज्य के 2021-22 के बजट में प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) और राज्य के 10 शहरों में स्मार्ट सिटी (Smart City) योजना के लिए 19,000 करोड़ रुपए से ज्यादा की व्यवस्था की है. राज्य विधानसभा में सोमवार को पेश बजट में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के मद में 10,029 करोड़ रुपये, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 7,000 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 369 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.
स्मार्ट सिटी योजना के लिए 2000 करोड़ रुपये
यूपी के बजट में स्मार्ट सिटी योजना के तहत चुने गए प्रदेश के 10 शहरों लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, आगरा, सहारनपुर, बरेली, झांसी, मुरादाबाद और अलीगढ़ में इस योजना के लिए 2,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. स्मार्ट सिटी योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा चयनित 10 शहरों के अलावा मेरठ, गाजियाबाद, अयोध्या, फिरोजाबाद, गोरखपुर, मथुरा-वृंदावन और शाहजहांपुर को राज्य स्मार्ट सिटी योजना के तहत स्मार्ट और सुरक्षित शहर के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया गया है. यह योजना पांच साल के लिए होगी और वित्तीय वर्ष 2021-22 के बजट में इसके लिए 175 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है. बजट में अमृत कार्यक्रम के तहत 2,200 करोड़ रुपये का प्रस्ताव किया गया है.