हुगली रैली :पीएम मोदी-जब तक सिंडिकेट, टोलाबाजों का शासन रहेगा, बंगाल का विकास तब तक संभव नहीं

By Tatkaal Khabar / 22-02-2021 03:18:11 am | 15569 Views | 0 Comments
#

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल के हुगली में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा ने बंंगाल में परिवर्तन का मन बना लिया है। उन्होंने कहा कि बंगाल में बीजेपी की सरकार बनने के बाद हर कोई अपनी संस्कृति का गौरवगान कर सकेगा।  मोदी ने कहा कि इस अन्याय के पीछे बहुत बड़ी राजनीति है और ये वो राजनीति है जो देशभक्ति के बजाय वोट बैंक, सबका विकास के बजाय तुष्टीकरण को बल देती है।
ऐतिहासिक क्षेत्र को अपने ही हाल में छोड़ दिया
पीएम ने कहा कि जितनी भी सरकारें पश्चिम बंगाल में रहीं, उन्होंने इस ऐतिहासिक क्षेत्र को अपने ही हाल में छोड़ दिया। यहां के इंफ्रास्ट्रक्चर को, यहां की धरोहर को बेहाल होने दिया गया। वंदे मातरम भवन जहां बंकिमचंद जी 5 साल रहे, कहते हैं वो तो बहुत बुरे हाल में है। उन्होंने कहा कि मां माटी मानुष की बात करने वाले लोग बंगाल के विकास के सामने दीवार बनकर खड़े हो गए हैं। टोलेबाजों ने प्रदेश का विकास रोक रखा है। पीएम मोदी ने टीएमसी पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्ताधारी पार्टी के नेताओं की शान-ओ-शौकत बढ़ती जा रही है।

जब तक टोलबाजों का शासन, बंगाल का विकास तब तक संभव नहीं
पीएम ने कहा, 'बंगाल का विकास तब तक संभव नहीं जब तक यहां सिंडिकेट, टोलाबाजों का शासन रहेगा। बंगाल का विकास तब तक संभव नहीं है जब तक यहां कट कल्चर रहेगा, जब तक कानून का राज बंगाल में स्थापित नहीं होता।' पीएम ने कहा कि आज के पश्चिम बंगाल में किराए पर बिल्डिंग भी लेनी हो तो उसमें भी कट लगता है। ये ऐसे बदमाशी कर रहे हैं कि दोनों तरफ से कट लेते हैं। बिना सिंडिकेट की इजाजत के किराए पर बिल्डिंग भी नहीं ले सकते। बंगाल में निवेश के लिए उत्साह की कमी नहीं है, मुसीबत है तो सरकार ने कट का जो कल्चर बनाया है, सिंडिकेट के हवाले बंगाल कर दिया है, उसी के करण ये माहौल बिगड़ता गया है।

बंगाल का विकास तब तक संभव नहीं है, जबतक शासन गुंडों को आश्रय देगा
पीएम ने कहा, बंगाल का विकास तब तक संभव नहीं है, जबतक शासन-प्रशासन गुंडों को आश्रय देगा। बंगाल का विकास तब तक संभव नहीं है, जब तक कानून का राज प. बंगाल में स्थापित नहीं होता। ये तब तक संभव नहीं है, जबतक पश्चिम बंगाल के सामान्य जन की सुनवाई करने वाली सरकार यहां नहीं बनती। पीएम ने कहा, बंगाल में निवेश के लिए उत्साह की कमी नहीं है, मुसीबत है तो सरकार ने जो कट ,कट का जो कल्चर बनाया है, सिंडिकेट के हवाले बंगाल कर दिया है। उसी के करण ये माहौल बिगड़ता गया है।