1971 युद्ध स्वर्ण जयंती: लखनऊ छावनी में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

By Tatkaal Khabar / 23-02-2021 02:23:16 am | 16613 Views | 0 Comments
#

Lucknow : 

लखनऊ, 23 फरवरी 2021

1971 के युद्ध में भारतीय सशस्त्र बलों की विजय की स्वर्ण जयंती समारोह के भाग के रूप में, 22 और 23 फरवरी 2021 को लखनऊ छावनी में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की एक श्रृंखला आयोजित की गई। इन आयोजनों में हथियारों और उपकरणों का प्रदर्शन, बैंड कॉन्सर्ट और मिलिट्री डॉग शो और देश के विभिन्न क्षेत्रों से मार्शल आर्ट का प्रदर्शन शामिल था। 

बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों, स्कूली छात्रों, एनसीसी कैडेटों, बुजुर्गों और सेवारत सैनिकों के परिवारों ने इस कार्यक्रम को देखा। इस आयोजन के मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल संदीप मुखर्जी, कमांडेंट, एएमसी सेंटर एंड कॉलेज और ओआईसी रिकॉर्ड्स, लखनऊ थे।