ओवैसी की पश्चिम बंगाल में रैली को इजाजत न मिलने पर कहा;TMC 'दो चेहरे वाला

By Tatkaal Khabar / 25-02-2021 10:46:46 am | 15160 Views | 0 Comments
#

  1. पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों का बिगुल बज चुका है. तृणमूल कांग्रेस, बीजेपी, कांग्रेस समेत तमाम पार्टियों ने चुनावों को अपने हक में करने के लिए ताकत झोंक दी है. वहीं, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की पश्चिम बंगाल (West Bengal) के कोलकाता में गुरुवार होने वाली रैली को पुलिस से अनुमति नहीं मिलने की वजह से रद्द कर दिया गया है.

रैली को पुलिस की इजाजत न मिलने के बाद असदुद्दीन ओवैसी का गुस्सा फूटा हैं. ओवैसी ने कहा, 'आदर्श आचार संहिता अब लागू नहीं हुई है. यदि वे हमें इससे पहले भी अनुमति देने से इनकार कर रहे हैं, तो चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष कैसे होगा? नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा रैली कर सकते हैं. कांग्रेस, सीपीएम, टीएमसी रैली कर सकते हैं. हम क्यों नही
टीमएसी सांसदों के हैं दो चेहरे
राज्य की सत्तासीन तृणमूल कांग्रेस पार्टी के सांसदों पर निशाना साधते हुए ओवैसी ने कहा, 'टीएमसी सांसद अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, संविधान, संसद में असंतोष के बारे में बोलते हैं. लेकिन उनके दो चेहरे हैं, वे दिल्ली में एक बात कहते हैं और बंगाल में ठीक इसके विपरीत करते हैं. अगर मैं वहां एक जनसभा करना चाहता हूं, तो मुझे अनुमति क्यों नहीं दी जा रही है?

टीएमसी पर जाहिर किया गुस्सा
असदुद्दीन ओवैसी को अल्पसंख्यक बहुल मेतियाब्रुज इलाके में रैली के जरिए बंगाल विधान सभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रचार अभियान का आगाज करना था. एआईएमआईएम के प्रदेश सचिव जमीर उल हसन ने बताया कि पुलिस ने रैली के लिए उन्हें इजाजत नहीं दी है. हसन ने बताया, 'हमने इजाजत के लिए 10 दिन पहले आवेदन दिया था, मगर रैली से ठीक एक दिन पहले पुलिस ने सूचित किया कि वे हमें रैली करने की इजाजत नहीं देंगे. हम टीएमसी के ऐसे हथकंडों के आगे झुकेंगे नहीं. हम चर्चा करेंगे और कार्यक्रम की नई तारीख बताएंगे.'